सरगुजा

सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी के साथ अंधड़
16-Mar-2023 8:28 PM
सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज, हल्की बूंदाबांदी के साथ अंधड़

17-18 मार्च को तेज अंधड़ के साथ ओला गिरने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मार्च।
उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। आज सुबह से जहां आसमान में घने बादल छाए रहे तो वहीं दोपहर में अंबिकापुर नगर सहित सरगुजा के कई क्षेत्रों में अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। सरगुजा में मौसम अभी 2 दिनों तक और खराब रहेगा 17 और 18 मार्च को मौसम विभाग द्वारा तेज अंधड़ के साथ ओलावृष्टि होने की आशंका जताई गई है।

यमलेश निषाद कृषि मौसम वैज्ञानिक ने छत्तीसगढ़ के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए कृषि मौसम संबंधित पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि  सरगुजा संभाग में 17,18 मार्च 2023 को आसमान में बदली छाने, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में डॉ सचिन जायसवाल ने किसान भाइयों को सलाह दी है की परिपक्व फल सब्जियों को मंडी भेजना सुनिश्चित करें पपीता, केला एवम गन्ने को सहारा प्रदान करें सभी फलदार पौधो को ढकने की व्यवस्था करें जल निकास की व्यवस्था करें तथा फिलहाल सिंचाई बंद कर सकते है आवश्यकता हो तभी सिंचाई करें द्य कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें द्य पशुओं के शेड को अच्छे से मरम्मत करें तथा वज्रपात या तेज हवाओं के समय बाहर चरने जाने न दें । कीटनाशक या किसी भी प्रकार के रसायनों का छिडक़ाव न करें।

इस समय पश्चिमी विक्षोभ मध्य भारत पर एक द्रोणिका के रूप में प्रभावी है जिसके प्रेरक प्रभाव से दक्षिण – पूर्वी राजस्थान पर समुद्र सतह की ऊंचाई पर चक्रवाती घेरा तथा दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों से उत्तरी कर्नाटक होते हुए कोंकण पर 1.5 किमी की ऊंचाई पर तथा झारखंड से छत्तीसगढ़ होते हुए तेलंगाना तक अन्य द्रोणिका सक्रिय है। इन सभी व्यवधानों के कारण समुद्री और खाड़ी क्षेत्रों से लगातार नमी की आपूर्ति हो रही है। इसी क्रम में एक त्वरित और प्रभावी पछुवा के पश्चिमी हिमालय की ओर से प्रवेश कर गया है।

वर्तमान मौसमी व्यवधान कारकों तथा स्थानीय मौसमी तत्वों से अगले दो से तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा। वर्तमान कारक प्रभाव से गर्जन करने वाले बादलों के बनने में सहायक होंगे जिससे गरज- चमक के साथ वर्षा की भी संभावना रहेगी। अधिक मात्रा में गरजने वाले बादलों के कारण कुछ जगहों में तेज आँधी, झंझावात और ओलावृष्टि की घटना भी संभावित रहेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news