दन्तेवाड़ा

बेहतर इलाज के लिए विशाखापट्टनम भेजा
बचेली, 16 मार्च। लोडिंग प्लांट के रेल्वे लाईन सीएनडब्ल्यू ऑफिस के पास बीती रात एक घटना में ड्यूटी के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से रेल्वे कर्मचारी घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए विशाखापट्टनम भेजा गया है।
घटना 15 मार्च, बुधवार की रात करीब 10.30 बजे की है। रेल्वे लिंगेश्वर कॉलोनी निवासी विश्वनाथ नाग (44 वर्ष)हर दिन की तरह अपने कार्यक्षेत्र सीएनडब्ल्यू कार्यालय से निकलकर लोडिंग में खड़ी मालगाड़ी की चेकिंग कर रहे थे, तब अचानक खड़ी मालगाड़ी पीछे आ जाने से विश्वनाथ का एक पैर और उसका हाथ मालगाड़ी के चपेट में आ गया।
अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक ने बताया कि इस हादसा में विश्वनाथ का दाहिनी पैर में बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया, साथ ही एक हाथ की चार उंगलियां कट गई। तत्काल प्राथमिक उपचार कर अपोलो एम्बलुेंस द्वारा रेल्वे के जगदलपुर भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए घायल विश्वनाथ को विशाखापट्टनम रेफर किया गया है।
रेल्वे मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी चेकिंग के दौरान चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया। विश्वनाथ रेल्वे के सीएनडब्ल्यू ऑफिस में सहायक के पद पर है। दाहिन पैर बुरी तरह से घायल व दाहिना हाथ की चार उंगलियां कट गई है। अपोलो में इलाज के बाद रात्रि 1 बजे जगदलपुर डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जा गया। अगले दिन गुरूवार को विशाखापट्टनम रेल्वे अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद रेलवे ने जाँच टीम बना दी है।