कोण्डागांव

टीचर्स एसो. सहित विभिन्न संगठनों ने बैठक में रखी मांगें
16-Mar-2023 9:36 PM
टीचर्स एसो. सहित विभिन्न संगठनों ने बैठक में रखी मांगें

डीईओ ने समस्या निवारण करने का दिया आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मार्च।
कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई।  बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पांचों  विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न शिक्षक संगठन लिपिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं वाहन चालक संघ के जिला, प्रांत  एवं ब्लाक पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

विभिन्न संगठनों के द्वारा प्रस्तुत एजेंडे पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने बिंदुवार चर्चाएं की।  चर्चा उपरांत जिला स्तर पर होने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई एवं जिला से उच्च कार्यालयों के लिए किए गए मांगों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने उच्च कार्यालय से पत्राचार कर कार्यवाही की बात कही गई। 

बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने शिक्षक एलबी संवर्ग के विभिन्न समस्याओं जिसमें जीपीएफ पासबुक सुधार एनपीएस में व्याप्त भ्रांतियां सेवा पुस्तिका का नियमित संधारण संभाग संपरीक्षा कार्यालय द्वारा सेवा पुस्तिका का सत्यापन सेवानिवृत्त एवं मृत शिक्षक एलबी संवर्ग के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण ग्रीष्मकालीन अवकाश के द्वारा शिक्षकों को पूर्ण अवकाश प्रदान करने सहायक शिक्षकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति पदोन्नति उपरांत वेतन भुगतान संविलियन पूर्व लंबित एरियर भुगतान समय अवधि में परीक्षा अनुमति  लिपिक संवर्ग का टेबल स्टेशन जिला एवं ब्लाक कार्यालयों में समस्या निवारण हेतु तिथि एवं समय का निर्धारणए निर्वाचन के दौरान पोलिंग सेंटरों में मूलभूत सुविधाएं एवं दिव्यांग तथा गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों व कर्मचारियों को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त करनेए शिक्षा गुणवत्ता के लिए समय.समय पर समस्या निवारण शिविर आयोजित कर समस्या निराकरण की मांग रखी गई।  

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी कई मांगे विभिन्न संगठनों के द्वारा रखा गया, जिसमें सभी संगठनों ने सर्वसम्मति ने निर्णय लिया कि निर्वाचन संबंधी मांगों को लेकर संयुक्त अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के माध्यम से जिला कलेक्टर कोंडागांव दीपक सोनी जी से शीघ्र मुलाकात कर चर्चा की जाएगी। 

बैठक में जिला एवं ब्लॉक के अधिकारी सहित विभिन्न संगठनों में छत्तीसगढ़ जिला अध्यक्ष ऋषि देव सिंह जिला संयोजक यादवेन्द्र सिंह यादव ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिलाध्यक्ष नीलकंठ शार्दूल छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष निर्मल शार्दुल छत्तीसगढ़ राजपत्रित संघ जिला अध्यक्ष लोकेश गायकवाड सहायक शिक्षक फेडरेशन छत्तीसगढ़ संयुक्त प्रदेश शिक्षक संघ शिक्षक वेलफेयर शासकीय शिक्षक संघ नियमित व्याख्याता संघ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघए लघुवेतन कर्मचारी संघ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ वाहन चालक संघ इत्यादि संघ के  प्रांतए जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news