महासमुन्द

3 माह से बंद पड़े जन औषधि केंद्र को तत्काल चालू करने की मांग
17-Mar-2023 2:37 PM
3 माह से बंद पड़े जन औषधि केंद्र को तत्काल चालू करने की मांग

आप के लोकसभा सचिव, जिला अध्यक्ष, व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 मार्च।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा सचिव संजय यादव, जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चंद्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक जैन ने अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा को ज्ञापन देकर मांग की है कि महासमुंद जिला अस्पताल में फार्मासिस्ट की गिरफ्तारी की वजह से विगत 3 माह से बंद पड़े जन औषधि केंद्र को तत्काल चालू किया जाए। 

इनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि अपने-अपने फार्मासिस्ट रखने का दबाव कमीशन के ळिए लगाते हैं। इसके चलते जिला प्रशासन निर्णय नहीं ले पा रही है और फार्मासिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है। 

इस तरह शासन-प्रशासन जनता की सुविधाओं को नजरअंदाज कर गरीब मरीजों को लाभ से वंचित कर रही है। यही कारण है कि मजबूरी में जरूरतमंदों को बाहर मेडिकल दुकानों से महंगी दवाइयां खरीदना पड़ रही है। यदि तत्काल जन औषधि केंद्र को शुरू नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी 22 मार्च को जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी। इस आवेदन पर अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news