बालोद

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस ने चलाया अभिव्यक्ति महिला जागरूकता
17-Mar-2023 2:39 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस ने चलाया अभिव्यक्ति महिला जागरूकता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 मार्च।
पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 14 मार्च को सार्वजनिक क्षेत्र-सुमीत बाजार (मॉल) बालोद, बस स्टैण्ड, बालोद, रेल्वे स्टेशन बालोद तथा जनजातीय/ग्रामीण क्षेत्र-(जुंगेरा/पारारास) में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता के तहत टोनही निवारण, कैरियर काउंसलिंग, मानव तस्करी, नशामुक्ति, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी गई। 

जनजातीय/ग्रामीण क्षेत्र-(जुंगेरा/पारारास) में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता के तहत टोनही निवारण, कैरियर काउंसलिंग, मानव तस्करी, नशामुक्ति, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी महिलाओं/युवतियों के मोबाईल फोन पर अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर दी गई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तहत् महिलाओं/युवतियों को गुड टच-बैड टच और महिला संबंधी अपराध के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया गया तथा अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर अभिव्यक्ति एप के बारे में एसओएस प्रणाली इसके माध्यम से संकट में फंसी महिलाओं/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। 

कम्पलेंट प्रणाली के उपयोग में कोई भी महिला/बालिका किसी भी स्थान से सीधे ऐप टाईप कर अथवा कागज पर लिखे शिकायात को अपलोड कर पुलिस तक अपना शिकायत पहुंचा सकती है, साथ ही साथ होने वाले सायबर अपराध की जानकारी व उनके बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।

किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट 2012) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं. 1098 की जानकारी साझा किया गया एवं महिला एवं बाल सुरक्षा संबंधी जानकारी अपराध व संरक्षण एवं उनके अधिकारों से अवगत कराया जाकर जागरूक किया गया है। 

उक्त कार्यक्रम में सउनि सीता गोस्वामी महिला सेल प्रभारी एवं महिला स्टाफ पूजा यादव, दानेश्वरी भुआर्य तथा सायबार सेल बालोद से आर.योगेश कुमार गेडाम व जिला बाल संरक्षण ईकाई बालोद आउट रिचवर्कर, गुरूवंती, काउन्सलर चाईल्ड हेल्प लाईन प्रतिमा मंडावी व मनीष सिन्ही उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news