राजनांदगांव

हाथ जोड़ो यात्रा मेटेपार से शुरू होकर दर्जनभर गांव में किया भ्रमण
17-Mar-2023 2:51 PM
हाथ जोड़ो यात्रा मेटेपार से शुरू होकर दर्जनभर गांव में किया भ्रमण

राजनांदगांव, 17 मार्च। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में जारी कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। करीब डेढ़ माह से जारी हाथ जोड़ा यात्रा गुरुवार को ग्राम मेटेपार से प्रारंभ होकर लुढकाबोड, रामतराई, पथराटोला, सोनवानीटोला, कुहिकला, कुहीखुर्द, खपराभाट, आलिवारा, फागूटोला, जयसिंगटोला, लुलिकसा होते गैंदाटोला पहुंची। विधायक प्रतिनिधि व किसान नेता चंदू साहू के साथ कांग्रेसी पदाधिकारी-कार्यकर्ता खेत, गली, चौक-चौराहों से गुजरते लोगों से मेल-मुलाकात कर यात्रा के उद्देश्य और कांगे्रस सरकार के कामों के संदर्भ में चर्चा की। विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने कहा कि कांग्रेस राजनीति के उन सूत्रों पर काम करती है। जिनमें जनसेवा ही अंतिम लक्ष्य है। हम सदैव लोगों के बीच मौजूद रहकर उनके सुख-दुख में सहभागी बनने का हर संभव प्रयास करते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।

गुरुवार की यात्रा में धर्मेन्द्र साहू, शैलेन्द्री सिन्हा, जयपाल यादव, दिनेश साहू, उत्तम सोनी, डिमेश हिरवानी, वासुदेव साहू, गोपाल साहू, भारत साहू, महत चंद्रवंशी, प्रभु चंद्रवंशी, दुलचंद साहू, राजू राजपूत, भीखम देवांगन, तुलेश साहू, आरिफ खान, जयपाल यादव, शिवेंद्र साहू, विक्रम चंद्रवंशी, राजील कुरैशी, दिनेश कुमार, मदन साहू, महेंद्र साहू, गंगाराम साहू, सुदामा साहू, धनेश साहू, भारतलाल साहू, गणेशराम सिदार, यमुना साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news