धमतरी

एसपी ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी परेड का निरीक्षण, अच्छे टर्न-आउट वाले जवानों को किया पुरस्कृत
17-Mar-2023 2:52 PM
एसपी ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी  परेड का निरीक्षण, अच्छे टर्न-आउट वाले जवानों को किया पुरस्कृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 17 मार्च। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने रक्षित केन्द्र धमतरी में जनरल परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक केदेव राजू नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी, पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

खराब टर्नआउट वाले अधिकारी-कर्मचारियों को चेतावनी दिया गया। अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया गया। परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गए, परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया तथा अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने करने समझाइश दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।

 परेड निरीक्षण पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र धमतरी में स्थित वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने अर्डली रुम (ओआर) के माध्यम से  पुलिस जवानों के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। इस दौरान रक्षित निरीक्षक केदेवराजू, सूबेदार रेवती वर्मा एवं थाना प्रभारी एवं परेड में शामिल अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news