धमतरी
प्रतियोगी विजेता सम्मान एवं तीन दिवसीय समारोह में शामिल होने अमिता दिल्ली रवाना
17-Mar-2023 3:32 PM

नगरी, 17 मार्च। अंतरराष्ट्रीय साहित्य संस्थान मगसम की माँ आधारित प्रतियोगिता में लगभग 45000 हजार प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें देश भर से 1111 रचनाकारों की रचनाएँ चयनित। चयनित विजेता रचनाकार के रूप में धमतरी जिले (सिहावा नगरी)से अमिता रवि दुबे दिल्ली प्रतियोगिता में सम्मान के समारोह में सहभागिता के लिए दिल्ली लिए प्रस्थान किया।
अंतरराष्ट्रीय तीन दिवसीय सम्मेलन मे अमिता रवि दुबे के द्वारा आधुनिक काल का हिंदी साहित्य, विषय पर वक्तव्य होगा। दूसरे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता के साथ साहित्यिक समीक्षक के रूप में सहभागिता करेंगी।
छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए। कविसम्मेलन में भाग लेंगी। साथ ही 19 मार्च को सम्मानित होकर छतीसगढ़ के साथ अपने क्षेत्र को सम्मानित करेंगी।