गरियाबंद

भूपेश सरकार गरीब को आवास देने कटिबद्ध - अर्चना
17-Mar-2023 3:47 PM
भूपेश सरकार गरीब को आवास  देने कटिबद्ध - अर्चना

राजिम, 17 मार्च। फिंगेश्वर जनपद सभापति अर्चना-दिलीप साहू ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर गरीब को आवास देने के लिए कटिबद्ध है। वर्तमान में 2011 की आर्थिक जनगणना सर्वे के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ का क्रियान्वयन हो रहा है। चूंकी वर्तमान समय में जनसंख्या में वृद्धि  हुआ है। इसलिए आर्थिक जनगणना सर्वे बहुत ही आवश्यक है जिसके आधार पर राज्य सरकार हर गरीब को आवास देना चाहता है।  श्रीमती अर्चना ने कहा कि सर्वे से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है। इसके साथ ही पात्र अपात्र सभी स्पष्ट हो जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री जी को पत्र और मौखिक मिलकर यह बात रखा गया है कि आप छत्तीसगढ़ राज्य के आर्थिक सर्वे जनगणना कराएं जिससे हम सभी बीपीएल परिवार के व्यक्तियों को आवास दे सकें। प्रेस के माध्यम से जनपद सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से निवेदन है कि जल्द से जल्द राज्य सरकार को आर्थिक जनगणना सर्वे हेतु अनुमति प्रदान करें। जिससे गरीब आवास हीन व्यक्ति को आवास मिल सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news