महासमुन्द

22 से प्रतिपदा: अभिजीत मुहूर्त में होगी घट स्थापना, चैत्र नवरात्र को लेकर गंधेश्वरनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक
17-Mar-2023 3:54 PM
22 से प्रतिपदा: अभिजीत मुहूर्त में होगी घट स्थापना,   चैत्र नवरात्र को लेकर गंधेश्वरनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट कमेटी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,17 मार्च। गंधेश्वरनाथ महादेव मंदिर ट्रस्ट कमेटी सिरपुर की बैठक हुई। जिसमें चैत्र नवरात्र समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिप सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने प्रदत्त पेयजल टेंकर का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर गंधेश्वर नाथ ट्रस्ट कमेटी के मैनेजिंग ट्रस्टी दाऊलाल चंद्राकर, संचालक मंडल के मंगलूराम ढीमर, सुखीराम हिरवानी, नुकेश चंद्राकर, जयंत गोयल, मोहन लाल वर्मा, बाबूलाल ध्रुव, पुजारी अनम गिरि गोस्वामी आदि मौजूद थे।

मैनेजिंग ट्रस्टी दाऊलाल चंद्राकर ने बताया कि मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी बैठक की गई। साथ ही चंडी मंदिर में चैत्र नवरात्र के लिए जोत प्रज्जवलित करने के संबंध में निर्णय लिया गया। निर्णय के अनुरूप तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर की साफ.सफाई व रंग रोगन किया जा रहा है। यहां मनोकामना के अखंड दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे। तेल ज्योति के लिए 601 रुपए की राशि तय की गई है। 22 मार्च से प्रतिपदा पर अभिजीत मुहुर्त में घट स्थापना किया जाएगा। पंचमी पूजन 26 मार्च को व अष्टमी का हवन 28 मार्च को होगा। राम नवमीं पर भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news