बेमेतरा
कृषि उपकरण व लोहे का सामान चोरी करने वाले गिरफ्तार
17-Mar-2023 4:18 PM

बेमेतरा, 17 मार्च। बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम तेलगा में प्रार्थी संतोष कुमार वर्मा के कोठार में रखे ट्रेक्टर थ्रेसर एवं लोहे के कृषि उपकरण को को चोरी कर ले जाने वाले अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 भादवि का अपराध कायम किया गया जिसे विवेचना के दौरान आरोपी किशोर साहू ग्राम तेलगा, देवकुमार साहू ग्राम गुजरा से उक्त चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर दो नग हार्वेस्टर लोहे का थ्रेसर, लोहे का कृषि उपकरण व अन्य लोहे का सामान पाना पेंचिस को चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के सामान का बिक्री रकम 2,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल जब्त कर बरामद किया गया।