राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा आयोजित कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ विधानसभा घेराव रायपुर में भाजपा नेता बालोद व जिला पंचायत के पूर्व सभापति अभिषेक शुक्ला गुंडरदेही विधानसभा के सैकड़ों साथियों एवं आवासहीन हितग्राहियों के साथ शामिल हुए।
भाजपा नेताअभिषेक शुक्ला ने बताया कि कार्यकर्ताओं व हितग्राहियों को रोकने भूपेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी। हजारों कार्यकर्ता व हितग्राही धरना स्थल तक नहीं पहुंच सके। हमें रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सारी हदें पार कर दिया गया, फिर भी लाखों की संख्या में हितग्राही वहां पहुंचे हुए थे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस जन आंदोलन से तय हो गया कि प्रदेश की जनता इस निकम्मी भूपेश सरकार से त्रस्त है एभूपेश बघेल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
विधानसभा घेराव आंदोलन में शामिल होने वाले प्रमुख लोगों में सुरेश साहू, डॉ. तेजराम साहू, केके साहू, योगेश शर्मा, केदार देवांगन, चैतन्य निषाद, गैनु विश्वकर्मा, अधराजी राणा, परदेशी गावरे, सरजू देशमुख, कुलेश यादव, प्यारे देवांगन, मीनाबाई यादव, निर्मलाबाई, तामेश्वरीबाई, चित्रलेखा, रोमन साहू, रूपदास साहू, चिमन देवांगन, योगेश कुर्रे, तुलसी रात्रे, शैलेन्द्र देवांगन, कृपा राउत, धर्मेंद्र साहू, ईश्वर भुआर्य, श्यामलाल धरेंद्र, विमल साहू, केशव साहू, ढालूराम सिन्हा, कुमन धरेंद्र, नरोत्तम साहू, कैलाश साहू, कृष्णा बर्सेल, डॉ. मन चुरेन्द्र, बालमुकुंद विश्वकर्मा, पंचू रावटे, मनी यादव, देवशरण साहू, सेवन विश्वकर्मा, सेतराम, गोपीचंद, खोमलाल, रमेश लेडिया, भागवत ढाले, मनीष साहू, सेवा साहू, अर्जुन साहू, खेदू साहू, विशम्भर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आवासहीन हितग्राही अपना हक एवं अधिकार मांगने आंदोलन में शामिल हुई।