राजनांदगांव

राजधानी के प्रदर्शन में शामिल हुए भाजयुमो कार्यकर्ता
17-Mar-2023 4:32 PM
राजधानी के प्रदर्शन में शामिल हुए भाजयुमो कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मार्च। राजधानी रायपुर में बुधवार को हुए भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार के मामले में प्रदेश व्यापी प्रदर्शन में राजनांदगांव से भाजयुमो के हजारों युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। राजनांदगांव जिले के सभी मंडलों, अध्यक्षों सहित उनकी टीम व जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारी सहित प्रदेश पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में प्रदर्शन में शामिल हुए। बुधवार  सुबह से ही बड़ी संख्या में अलग-अलग वाहनों से भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता रायपुर रवाना हुए।

रायपुर प्रदर्शन स्थल पहुंचकर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के नेतृत्व में विधानसभा की ओर कूच किया गया, जहां पुलिस बल ने उन्हें रोकने की तमाम कोशिशें की। पानी के बौछार सहित आशु गैस के गोले भी दागे, लेकिन भाजयुमो कार्यकर्ता प्रदर्शन में विधानसभा तक पहुंचने में कामयाब रहे।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल कि आततायी सरकार ने तमाम हथकंडे अपनाए, लेकिन युवाओं के हुजूम को वो रोक नहीं पाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण ही आवास योजना के तकरीबन 20 लाख हितग्राही के घर का सपना प्रदेश में अधर में लटका हुआ है। राजनांदगांव जिले के प्रत्येक ग्राम में भी ग्रामीणों को उनके प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है । भूपेश बघेल की अंध सरकार आम जनता को इस विषय में तरह-तरह के झूठ बोलकर दिग्भ्रमित कर रही है। जबकि छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में सभी को इस योजना का लाभ मिल रहा है, क्योंकि वहां भाजपा की जनहित की सरकार है।

छत्तीसगढ़ में योजना के अपेक्षित लाभार्थियों को राज्य शासन के कुनीतियों की वजह से अपने खुद के घर के लिए जूझना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश की अत्याचारी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही।

मोनू ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान भरपूर पुलिसिया बर्बरता बरती गयी। जिसमें प्रदेश सहित जिले के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं, लेकिन इन सब से भाजयुमो के कार्यकर्ता विचलित नहीं होंगे और जब तक हितग्राहियों को उनका आवास नहीं मिल जाता, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा। राजनांदगांव जिले से प्रदर्शन में गए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मोनू ने आभार जताया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news