कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 17 मार्च। आईटीआई मोहतरा परिसर में गाली गलौच करने एवं ईमेल के माध्यम से अश्लील मैसेज करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी पूर्व में आईटीआई मोहतरा में मेहमान प्रवक्ता का काम करता था।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 मार्च को सुबह सुनील दिवाकर (3) हरीयरपुर आईटीआई परिसर में आकर अश्लील गाली गलौच किया है एवं पूर्व में ईमेल के माध्यम से अश्लील मैसेज आईटीआई मोहतरा के ईमेल में भेजा है, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना पंडरिया में धारा 294,509(ख) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना पंडरिया से टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु टीम को ग्राम हरीयरपुर फास्टरपुर भेजा गया, जहाँ आरोपी को उसके निवास से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ पर जुर्म करना स्वीकार किया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।