गरियाबंद

कुर्रा-महानदी पुल फोरलेन में अनियमितता चरम पर...
17-Mar-2023 5:56 PM
कुर्रा-महानदी पुल फोरलेन में अनियमितता चरम पर...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा राजिम, 17 मार्च।
ग्राम कुर्रा से महानदी पुल तक लोक निर्माण विभाग द्वारा 2258.48 लाख रुपए की लागत से 4.50 किलोमीटर तक बनाए जा रहे फोरलेन निर्माण में लगातार अनियमितताएं सामने आती रही हैं, लेकिन कथित जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ठेकेदार मनमाना और निम्नस्तरीय कार्य करते आ रहा है । दुर्भाग्य की बात यह है कि इन सबके चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

 ठेकेदार की मनमानी और जनता की परेशानी को लेकर समाचार पत्रों में लगातार खबरें प्रकाशित होती रही हैं, लेकिन कथित जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हमेशा की तरह बेखबर हंै। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात नवापारा-अभनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित गुरुद्वारा के पास एक ट्रक निर्माणाधीन नाली में फंस गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुई।

 फोरलेन सडक़ निर्माण प्रारंभ होने से लेकर आज तक आम जनता को ऐसी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन परेशान आम जनता केवल कथित जनप्रतिनिधियों को बद्दुआ देने के अलावा और कुछ नहीं कर पाई । फोरलेन सडक़ निर्माण में हो रहे घटिया निर्माण और आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए अब भाजयुमो नेता किशोर देवांगन ने मोर्चा संभाल लिया है ।

किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि अधिकारियों के संरक्षण में ठेकेदार द्वारा किए जा रहे मनमाने और निम्नस्तरीय काम की उनके द्वारा शीघ्र ही उच्च स्तर पर शिकायत करते हुए गुणवत्तायुक्त फोरलेन निर्माण सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ आम जनता को हो रही परेशानी से भी निजात दिलवाने का प्रयास किया जाएगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अपने युवा साथियों के साथ जनहित में आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news