मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

एनएससी पोड़ी का चिरमिरी कप पर कब्जा
17-Mar-2023 6:51 PM
एनएससी पोड़ी का चिरमिरी कप पर कब्जा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 17 मार्च।
एनएससी पोंडी एवं लायन ब्रदर्स के तत्वाधान में बेस्ट चिरमिरी के ग्राउंड में भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजक समिति के प्रमुख फैजुल्ला खान ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता मनेंद्रगढ़ विधानसभा के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

विदित हो कि आयोजक समिति के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन वेस्ट चिरिमीरी एसईसीएल के खेल मैदान में करते आ रही है, जिसमें पूरे चिरमिरी से लगभग 25 टीमें एवं ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 7 टीमें भाग ली। 

फाइनल मैच में खडग़वा क्षेत्र के दूब छोला और पोंडी एन एस सी के बीच खेला गया पूरी की टीम ने पहले खेलकर 116 रन बनाएं वहीं दुबछोला 107 रन बनाकर आल आउट हो गई है, और इस तरह से एनएससी थोड़ी ने अपना फाइनल में कजा जमाया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन राजा को दिया गया, वहीं मैन ऑफ द सीरीज अहमद रजा बेस्ट बैट्समैन का सम्मान एलएक्स दुबछोला को दिया गया। 

बेस्ट बॉलर अमन रजा, बेस्ट विकेटकीपर दीपक महाराणा, बेस्ट कैच का पुरस्कार विशाल, बेस्ट फील्डर अमर राउल, बेस्ट ऑलराउंडर रोशन, बेस्ट यंग खिलाड़ी का पुरस्कार दानिश को दिया गया, वहीं मैच समापन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सभापति गायत्री बिरहा ने संबोधित करते हुए कहा कि दोनों टीमों ने बड़ा अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। 

खिलाडिय़ों के खिलाडिय़ों के उत्साह को देखते हुए हम इस मैदान में स्ट्रीट लाइट लगाकर इसे और खूबसूरत बनाया है जिसके लिए 25 लाख रुपए की बजट की स्वीकृति की गई है, वहीं पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चेंबर ऑफ कॉमर्स (इंडस्ट्रीज) के जिलाध्यक्ष शोएब अख्तर ने अपने संदेश में आयोजक समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

उन्होंने कहा कि निर्विवाद तरीके से पूरे कार्यक्रम संपन्न हुए,आगे भी आप इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहें खेल और खिलाड़ी के लिए भरपूर सहयोग दिया जाएगा वहीं वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने भी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार खिलाडिय़ों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित कर रही हैं। खिलाडिय़ों के लिए बर्ड्स बल्ले ड्रेस एवं अन्य उपयोगी सामग्री या बड़ी सरलता से उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए आप अपने पार्षद से संपर्क करें यदि किसी तरह की दिक्कत आती है, तो मुझसे भी संपर्क करके अपनी समस्या करने का करा सकते हैं बहुत अच्छा खेल का प्रदर्शन रहा है। 

 उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों की ढेर सारी बधाइयां दी वही गोमती द्विवेदी अभी काफी प्रशंसा की। उन्होंने भी इसी तरह के खेल कराए जाने की मांग विधायक जी से की है। 

कार्यक्रम का समापन की घोषणा नसीम अख्तर ने की एवं आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया मंच का संचालन वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद सुनील ने किया। 

इस अवसर पर हाजी अशफाक उल्ला खान, राजीव मितान के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह प्रतिपक्ष संतोष सिंह वार्ड पार्षद हेमलता मुखर्जी, थाना प्रभारी सुनील सिंह व्यापार प्रकोष्ठ के नीतू कोहली बदरू जमा अंसारी, युवा नेता अशरफ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news