राजनांदगांव

परीक्षा सीजन में हाई साउंड साईलेंसर से आवाज करने वालों पर सख्ती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। बोर्ड परीक्षा के सीजन में हाई साउंड साईलेंसरधारी दो पहिया बुलेट वाहनों के विरूद्ध पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि 10वीं-12वीं एवं कॉलेज की परीक्षा के दौरान शोर मचाते हुए बुलेट वाहन में कुछ लोग घूम रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के फौरन बाद तीन बुलेट वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार 16 मार्च को आरके नगर चौक में वाहनों की चेकिंग पाईंट लगाकर मोटर साइकिल के चेकिंग किया गया। जिसमें तीन मोटर साइकिल बुलेट को मौके पर चेकिंग के दौरान पकड़े, जो शराब के नशे में मौके पर नशे की हालत में एवं कागजात मौके पर पेश न करने एवं बिना सुरक्षा उपाय के गाड़ी चलाने के तहत बुलेट चालकों के विरूद्ध कार्रवाई कर वाहन को जब्त कर बसंतपुर थाना में रखा गया है।