रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 मार्च। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 20 मार्च से 02 जून तक किया जाएगा। इस हेतु संबंधित एसडीओ (रा.) को नोडल अधिकारी एवं सीईओ जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिसमें जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी, विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं फील्ड अधिकारी निर्धारित तिथि स्थल व समय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के विभिन्न मांग, समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण यथा संभव शिविर स्थल पर करेंगे।
कलेक्टर ने शिविर स्थल पर विभिन्न मांग व शिकायत आवेदनों के पंजीयन के लिए पंजीयन कक्ष, पृथक स्टॉल तैयार कर एक प्रभारी अधिकारी, पंजीयन रजिस्टर में दर्ज करने हेतु पर्याप्त स्टाफ, पंजीयन रजिस्टर एवं संबंधित विभागों को आवेदन पत्र पहुंचाने हेतु पर्याप्त भृत्य की व्यवस्था करने के लिए संबंधित एसडीओ (रा.) एवं जनपद पंचायत के सीईओ को दिए है।
ये शिविर तिल्दा विकासखंड के ग्राम तारपोंगी में 20 मार्च सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम नरदहा 24 मार्च शुक्रवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम कठिया में 29 मार्च बुधवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम तिवरैया में 31 मार्च शुक्रवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम तुलसी मानपुर में 3 अप्रैल सोमवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम परसदा में 5 अप्रैल बुधवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम मांढऱ में 10 अप्रैल सोमवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम निमोरा में 13 अप्रैल गुरुवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम सोंडरा में 17 अप्रैल सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम भानसोज में 19 अप्रैल बुधवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम रायखेड़ा में 21 अप्रैल शुक्रवार, आरंग विकासखंड के ग्राम पलौद मे 24 अप्रैल सोमवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम तुलसी में 26 अप्रैल बुधवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम मानिकचौरी में 28 अप्रैल शुक्रवार, विकासखंड तिल्दा के ग्राम तुलसीनेवरा में 1 मई सोमवार, विकासखंड आरंग के ग्राम भैंसा में 3 मई बुधवार, आरंग विकासखंड के ग्राम कुरूद में 10 मई बुधवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम चंडी में 12 मई शुक्रवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम केसला में 15 मई सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम लखौली में 17 मई बुधवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम सेजबहार में 22 मई सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम छटेरा में 24 मई बुधवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम गनियारी में 26 मई शुक्रवार, आरंग विकासखंड के ग्राम गुल्लू में 29 मई सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम कोसरंगी में 31 मई बुधवार और अभनपुर विकासखंड के ग्राम पोंड में 2 जून शुक्रवार को किया जाएगा।