दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 17 मार्च। गुरुवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्प्लोजर विजिट के तहत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग से समग्र शिक्षा के अंतर्गत लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने स्वामी आत्मानन्द शास. अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी का भ्रमण किया।
छात्रों में ,पोटियाकला, घोटवानी, जे. आर. डी. सेजस दुर्ग, बालक छात्रावास दुर्ग ,बालिका छात्रावास दुर्ग के छात्र शामिल थे। छात्रों ने स्कूल के पुस्तकालय, रसायन प्रयोगशाला, ई क्लासरूम, जीवविज्ञान प्रयोगशाला, भौतिक प्रयोग शाला, हेल्थकेयर लैब अटल टिंकरिंग लैब और मल्टीमीडिया लैब को देखकर सभी छात्र बहुत प्रसन्न हुए।
समस्त छात्र छात्राएँ विद्यालय की स्वच्छता रंग-रोगन एवं शिक्षण कक्ष के आकर्षण को देखकर प्रभावित, एवं अत्यन्त प्रेरित हुए। इससे बच्चों में नयी चेतना तथा प्रेरणाष्पद भावना तथा शैक्षणिक गतिविधियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना की अभिरूचि का विकास तथा नवाचार के रूप में कियान्वयन की जिज्ञासा का विकास संभव है, जिससे बच्चों में अत्यन्त जोश तथा उत्साह के साथ लक्ष्य को क्रियान्वित करने के लिए कृतसंकल्पित तथा प्रतिबध्द प्रतीत हुए।
छात्रों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्ग की टीम के सदस्य के रूप में जिला परियोजना समन्वयक सुरेन्द्र पाण्डेय एवं सहायक परियोजना समन्वयक कौर विवेक शर्मा एवं गीता शर्मा, सीता अग्रवाल, मनदीप छात्रावास अधीक्षक, ऊषा शर्मा, सरस्वती देशलहरे के मार्गदर्शन में शैक्षणिक भ्रमण सम्पन्न हुआ। शाला में भ्रमण टीम का मार्गदर्शन एवं सहयोग शाला के प्राचार्य लता रघुकुमार एवं शाला के शिक्षकों द्वारा किया गया। उनका यह भ्रमण विद्यालय के लिए भी चिरस्मरणीय रहेगा।