सूरजपुर

शिक्षकों का शाला सुरक्षा प्रशिक्षण, आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताए
17-Mar-2023 7:42 PM
शिक्षकों का शाला सुरक्षा प्रशिक्षण, आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 17 मार्च।
विकासखण्ड भैयाथान में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के शिक्षकों का दो दिवसीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें चार संकुल को प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया था। उक्त प्रशिक्षण में विकासखण्ड के 322 स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए।

जिसमें संकुल केंद्र बंजा, समौली,  सलका,बतरा अंतर्गत 322 शिक्षक व शिक्षिकाओं को मास्टर ट्रेनर अतुल कुमार, इन्दुमौली मिश्रा, प्रिति तिवारी, प्रतिमा मांझी, अरुण प्रताप सिंह, शिवरानी एक्का, गायत्री मिश्रा, शोमनाथ यादव, जलसू राम, पुनिता साहू के द्वारा शिक्षकों को प्राकृतिक आपदा बाढ़, भूकंप, आगजनी, सर्पदंश हृदयघात, हड्डी टूटने आदि आपात स्थिति से निपटने के उपाय बताये गए।

इस प्रशिक्षण में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फुलसाय मरावी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अजेन्द्र नाथ दुबे ने शाला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ 100 दिन100 कहानियों के तहत छात्रा-छात्राओं के रीडिंग स्पीड में वृद्धि करने के बारे में चर्चा की गई। 

इस दौरान सत्यपाल ठाकुर, हरीकेश सिंह, दिलीप साहु विजेन्द्र साहु, ईश्वर सिंह, सुलेमान अंसारी, यशवंत प्रताप सिंह, जुगेन्द्र सोनी,पुष्पराज सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सुरज सिंह, रमेश गुप्ता, फुल चंद पैकरा, बोधन राजवाडे, राजेश मिश्रा, लाल साय राजवाड़े, खेलावन सिंह सहित काफी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news