दुर्ग
किशोरियों की एनिमिया जांच कर दी आयरन टेबलेट
17-Mar-2023 7:43 PM

उतई, 17 मार्च। एनिमिया मुक्त नारी जागरूकता अभियान के तत्वावधान में ईएमसीयूआर एवं फाग्सी इनिटेटिव जन जागरूकता समिति द्वारा एनिमिया मुक्त नारी अभियान के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल पुलगांव दुर्ग में समस्त किशोरी बालिकाओं का फ्री रक्त जांच एवं आयरन टेबलेट एवं टॉनिक वितरण किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम डॉ.संगीता सिन्हा एवं डॉ.किर्ती कौर सृजन हॉस्पिटल के मार्गदर्शन में सम्पादित हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में शाला प्राचार्य शाजी एंथोनी, प्रधान पाठक, मयंक चन्द्राकर, सरोजनी बघेल, सरोज बाला साहू, राधा रावना, शकुंतला कुर्रे, भावना किन्हीकर, संगीता ध्रुव, संगीता देवांगन,अंजू ठाकरे, डेजी रानी कलिहारी, गजेन्द्र देवांगन एवं समस्त स्टाफ सम्मिलित हुए।