कोण्डागांव

साइकिल से नशा मुक्ति का संदेश ले छत्तीसगढ़ यात्रा पर निकले शिक्षक संतोष पहुंचे कोण्डागांव
17-Mar-2023 8:51 PM
साइकिल से नशा मुक्ति का संदेश ले छत्तीसगढ़ यात्रा पर निकले शिक्षक संतोष पहुंचे कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 मार्च।
पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम और नशामुक्ति के संदेश को लेकर छत्तीसगढ़ की यात्रा पर साइकिल से निकले शिक्षक संतोष गुप्ता 16 मार्च की देर शाम जिला मुख्यालय कोण्डागांव पहुंचे। रात्रि विश्राम के बाद वे अपनी यात्रा पूरी करने 17 मार्च को कोण्डागांव से सुकमा जिला के लिए रवाना हुए।

साइकिल से नशा मुक्ति का संदेश लेकर कोण्डागांव पहुंचे संतोष गुप्ता छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में साइकिल सफर पूरा कर चुके हैं। सभी जिला को पूरा करने हुए वे कुल 2 हजार 540 किमी का सफर तय करेंगे।

कोण्डागांव पहुंचने पर उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जैविक खेती और पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम के लिए हरियाली अभियान पर काम कर रहे हैं। मेरी मंशा है कि साइकिल के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जागरूक करू। 

उन्होंने बताया कि, साइकिल से प्रदूषण की रोकथाम होती है और अच्छी सेहत बनती है। वे हर दिन अपने स्कूल 40 किमी साइकिल से ही जाते हैं। अभी छत्तीसगढ़ भर में साइकिल से निकलेंगे और हर जिले में लोगों को इस संबंध में प्रचारित करेंगे। वे नेपाल तक की साइकिल यात्रा कर चुके हैं और छुट्टियों में वे हमेशा साइकिल से घूमकर इस बात के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं कि हमारी आदतें ही प्रकृति को बनाती बिगाड़ती हैं, साइकिल से अच्छी सेहत भी बनती है।

संतोष ने बताया कि घूमने के दौरान वे अपनी रील सोशल मीडिया में डालते हैं। इससे होता यह है कि लोग अपनी सेहत के प्रति जागरूक होते हैं। वे मुंगेली से हैं और उनका कहना है कि पूरी यात्रा में लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। संतोष एक दिन में तीन जिलों को कवर करते हैं। उन्होंने बताया कि मैं अपनी दिनचर्या का पूरा काम साइकिल से करता हूँ। मेरे घर वाले भी बहुत प्रसन्न रहते हैं, क्योंकि मैं एक अच्छे कार्य के लिए अपना समय लगाता हूँ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news