कोण्डागांव

केशकाल मेले में उमड़ी भीड़, हजारों पहुंचे
17-Mar-2023 9:00 PM
केशकाल मेले में उमड़ी भीड़, हजारों पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 17 मार्च।
केशकाल के सुरडोंगर प्रियदर्शिनी स्टेडियम में पांच दिवसीय वार्षिक मेले में ब्रेक डांस, आकाश झूला, ड्रैगन समेत आधा दर्जन अनेक प्रकार के झूले लगाए गए थे, जिसमें डेंजर नामक झूला पूरे पांच दिनों तक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। मेले के दूसरे और तीसरे दिन हजारों की संख्या में लोगों ने आकर मेले का आनंद लिया। नगर पंचायत, पुलिस एवं प्रशासन के निगरानी में पांच दिवसीय मेला शांतिपूर्ण व निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ। 

ज्ञात हो कि केशकाल विधानसभा का मुख्यालय होने के चलते नगरीय क्षेत्र के साथ साथ क्षेत्र के 50-60 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को भी केशकाल के वार्षिक मेले का इंतजार रहता है। इसलिए इस बार मेले की अवधि 3 दिनों से बढ़ाकर 5 दिन कर दी गई थी। इसी का परिणाम है कि प्रतिदिन मेले में 10-20 हजार लोगों का आना जाना लगा रहता है। हालांकि मेले के दूसरे दिन रिकॉर्ड भीड़ देखने को मिली। 

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारा प्रयास रहता है कि केशकाल के वार्षिक मेले में अधिकाधिक आकर्षक व सुविधाजनक व्यवस्थाएं की जाएं। 
इस बार फरसगांव व केशकाल के मेले के दरम्यान अधिक अंतर न होने के कारण हमें लगा था कि इस बार मेले में पहले जैसी रौनक नहीं रहेगी। लेकिन इस वर्ष भी लोगों में पहले कि तरह ही उत्साह देखने को मिला। आगामी वर्ष में हमारा प्रयास रहेगा कि मेले में और भी नए नए प्रकार के झूले व मनोरंजन हेतु अन्य आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करवाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news