दन्तेवाड़ा

रोजगार मेले में उमड़ी भीड़
17-Mar-2023 9:01 PM
रोजगार मेले में उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 17 मार्च ।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करने के एक कड़ी में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को विकासखंड गीदम अंतर्गत कारली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने शिरकत की।

लाइवलीहुड कॉलेज में आयोजित इस मेले में युवक युवतियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार का अवसर मिल रहा है। 755 विभिन्न पदों पर भर्ती साक्षात्कार और दस्तावेज मूल्यांकन के आधार पर की गई।

आज हुए रोजगार मेला में बेरोजगार युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी इस दौरान बेरोजगार युवाओं के इंटरव्यू लिये। आयोजित रोजगार मेले में 1110 युवाओं ने भाग लिया। आयोजित मेले में 15 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं का साक्षात्कार कर मौके पर 430 लोगों का प्रारंभिक चयन किया गया। सभी बेरोजगार युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- प्रताप टेलीकास्ट प्राईवेट लिमिटेड, बाम्बे इनटेलिजेंस सिक्योरिटी लिमिटेड, शिषलता फाइंड दक्ष मैत्री गार्डन चौक भिलाई, वेक्टर फाइनेंस प्राईवेट लिमिटेड, विकास अधिकारी एल.आई.सी., फ्युजन माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड,भारतीय पेल्समेंट सर्विस कैपिटल प्लाजा, डेनैक्स(नवा दन्तेवाड़ा गारमेंट फैक्ट्री), बीएसके सर्विस, बस्तर मोटर्स टीवीएस शो रूम, जय माता दी मेन रोड तहसील कार्यालय के बाजू अनिल जायसवाल एसकेवाय ऑटोमोबाईल, सिंद्ध फेब्रीकेशन, कार्यपालन अभियंता (विद्युत विभाग) सीएसपीडीसीएल दन्तेवाड़ा, अनाविका रेस्टोरेंट आदि कंपनियों में टेक्नीशियन, सुरक्षाकर्मी, सिलाई ऑपरेटर, मैनेजर, ड्राइवर, मकैनिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट, ब्रांच मैनेजर एवं अन्य पदों के लिए 755 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती कर रोजगार प्रदान करने हेतु कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारंभिक रूप से चयनित किया। मेले में 18 से 45 वर्ष के आवेदकों को रोजगार दिया जा रहा है। 

इस प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को सुगमता से रोजगार मिल रहा है इस मेले में बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news