बस्तर

जगदलपुर, 18 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाले एक 25 वर्षीय युवक ने घर के कमरे में अंदर पंखे में लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की, उसी दौरान कपड़ा छोडऩे रूम गई बहन नेआत्महत्या कर रहे भाई को रस्सी काटकर अस्पताल ले गई, लेकिन उसकी मौत हो गई। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसआई दिनेश उसेंडी ने बताया कि अटल आवास में रहने वाला रामसिंग पंथ (25 वर्ष )7 भाई-बहनों में सबसे बड़ा था, रामसिंह पहले पुट्टी कार्य करता था, लेकिन कुछ समय से काम नहीं कर रहा था। रामसिंग के पिता सुरेश पंथ शहर के मालाबार होटल में काम करते है। रामसिंग अपने घर के ऊपर वाले कमरे में अकेले रहता था।
शुक्रवार की शाम को अपने कमरे में रामसिंग ने कमरे के पंखे में आत्महत्या कर रहा था कि उसी दौरान उसकी छोटी बहन ने देखने के बाद रस्सी को चाकू से काटने के बाद उसे मोहल्ले के लोगों के साथ ऑटो में लेकर महारानी अस्पताल ले गए , जहां युवक की मौत हो गई। परिजनों का कहना था कि अभी कुछ दिनों से किसी से ज्यादा बात नहीं कर रहा था, इसके अलावा उसके पास से कोई आत्महत्या नोट भी बरामद नहीं मिला है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दिया है, वहीं पीएम के बाद शव परिजनों को दे दिया गया है।