राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 मार्च। राजनांदगांव भाजपा नेता अशोक चौधरी ने विपक्षी नेताओं पर चोर मचाए शोर वाली कहावत को चरितार्थ करने का आरोप लगाया है।
श्री चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को बार-बार यह कहकर कोस रही है कि ईडी एवं सीबीआई का दुरुपयोग विपक्षी पार्टी के नेताओं को डराने के लिए किया जा रहा है। पिछले 9 साल में ईडी एवं सीबीआई ने 3555 केस दर्ज किए हैं। साथ ही एक लाख करोड़ रुपए की नगदी एवं संपत्ति के दस्तावेज जब्त कर कई लोगों को जेल का रास्ता दिखा दिया है। कुछ लोग सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत के तहत जमानत पर हैं और कुछ लोग सालों से जेल में हैं।
यदि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है तो उनके घरों में मिलने वाली नगदी राशि और अवैध संपत्ति के कागजात भी मोदी ने उनके घरों में रखवा दिया है क्या? मोदी सरकार की यह उपलब्धि ही माना जाएगा कि एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बच नहीं पा रहे हैं। श्री चौधरी ने कहा कि अनर्गल प्रलाप बंद कर कानूनी कार्रवाई का सामना कर अपने को निर्दोष साबित करें, उसके बाद केंद्रीय सरकार को दोष दें।