रायपुर

20 से 35 आयु के युवक समाज सेवा के लिए संघ से जुडऩा चाहते हैं
18-Mar-2023 3:44 PM
20 से 35 आयु के युवक समाज सेवा के लिए संघ से जुडऩा चाहते हैं

60 फीसदी शाखाएं विद्यार्थियों की हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 मार्च।
आर एस एस की अभा प्रतिनिधि सभा की बैठक 12-14 मार्च  को सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टीकल्याणा, समालखा (पानीपत, हरियाणा) में  हुई।  सभा में देशभर से 34 संगठनों के 1474 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें छत्तीसगढ़ से प्रान्त के संघचालक डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना और 32 अन्य वरिष्ठ स्वयं सेवक शामिल हुए।

डा. सक्सेना ने कहा कि वर्ष 2017 से 2022 तक ज्वाइन आरएसएस के माध्यम से संघ के पास देशभर से 7,25,000 निवेदन आए हैं। इनमें से अधिकांश 20 से 35 आयु वर्ग के युवक हैं, जो समाज सेवा के लिए संघ से जुडऩा चाहते हैं। दैनिक शाखाओं में भी युवाओं की रुचि बढ़ रही है। संघ की 60 प्रतिशत शाखाएं विद्यार्थी शाखाएं हैं। पिछले एक वर्ष में 121137 युवाओं ने संघ का प्राथमिक शिक्षण प्राप्त किया है। आगामी वर्ष की योजना में देशभर में संघ शिक्षण के 109 शिक्षण वर्ग लगेंगे, जिसमें लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों के शिक्षण प्राप्त करने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि रायपुर महानगर में सेवाकार्य  के लिए 83 सेवाबस्ती चिन्हित कर उनसे से 32 सेवाबस्ती में सेवाकार्य प्रारम्भ हुए हैं। प्रान्त के अन्य 33 जिलों में सेवाकार्य हेतु 147 सेवाबस्ती चिन्हित कर उनमें से 125 सेवाबस्ती में सेवाकार्य प्रारम्भ हुए हैं। इन सेवाबस्तियों में संघ स्वयंसेवकों के सम्पर्क माध्यम से व समाज के सहयोग से अभावग्रस्त लोगों के बीच सेवा कार्य संचालित किया जा रहा है। स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलनों के साथ 22 जिलों में जिला रोजगार सृजन केंद्रों का शुभारंभ किया गया जिसमें 426 वॉलिंटियर्स जुड़े हैं। ये रोजगार सृजन केंद्र उद्यम एवं रोजगार के लिए मार्गदर्शन देने का कार्य कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news