रायपुर
चैत्र नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में रूकेंगी आठ एक्सप्रेस ट्रेने
18-Mar-2023 6:44 PM

रायपुर, 18 मार्च। मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में चैत्र नवरात्रि पर्व (22 मार्च से 30 मार्च तक) मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन ने आठ एक्सप्रेस गाडियों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाडिय़ो का विस्तार किया है । उपरोक्त गाडिय़ों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। इन ट्रेनों में कुर्ला-हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस, पुरी-जोधपुर-पुरी, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, पुरी-कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस का स्टॉपेज रहेगा। इसी तरह से गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर रायपुर तक बढ़ाया गया है।