बलौदा बाजार
सटोरियों पर कार्रवाई, 1 गिरफ्तार
18-Mar-2023 7:15 PM

भाटापारा, 18 मार्च। भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्रवाई जारी है। सट्टा खिलाने वाले 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी से सट्टा पट्टी,नगदी रकम 4430 रूपये एवं विवो कंपनी का मोबाइल फोन जब्त किया गया।
16 मार्च को जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ओवर ब्रीज के नीचे दुर्गा राइस मिल के पास अमितेश कुर्रे (24) बलौदा बाजार द्वारा रूपये पैसे की अंकों से सट्टा पट्टी लिखकर अधिक पैसे का लालच देकर सट्टा जुआ खेला रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन घेराबंदी, रेड कार्रवाई कर आरोपी को पकड़े जिसके कब्जे से सट्टा पट्टी,नगदी रकम 4430 रूपये एवं विवो कंपनी का मोबाइल फोन कीमती 8000 जुमला 12430रूको जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।