बलौदा बाजार
चिटफंड के घोटालेबाजों को बचाने में जुटी है बीजेपी- सुनील माहेश्वरी
18-Mar-2023 7:16 PM

भाटापारा, 18 मार्च। चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई को लेकर बीजेपी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। छाया विधायक सुनील माहेश्वरी ने कहा कि चिटफंड कंपनियों से वसूली पर भाजपा को पीड़ा क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि इन कंपनियों में निवेश कराने में बीजेपी के सत्ता और संगठन के नेताओं की भूमिका गारंटर की तरह थी। अब जबकि सरकार इन कंपनियों से पैसे वसूल रही है और इन पर कार्रवाई कर रही है तो भाजपा घोटालेबाजों को बचाने ढ़ाल बन रही है। बीजेपी इन कंपनियों में डूबे गरीब जनता के पैसों की वसूली में रोड़ा क्यों अटका रही है। माहेश्वरी ने कहा कि कंपनियां 1 करोड़ निवेशकों के हजारों करोड़ रुपए लेकर चंपत हो गई हैं। इस घोटाले के लिए जिम्मेदार बीजेपी नेताओं पर पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं ?