जशपुर

डबरी निर्माण कराने के नाम पर 10 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार
18-Mar-2023 8:31 PM
डबरी निर्माण कराने के नाम पर 10 लाख की ठगी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 18 मार्च।
थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम गाला की घटना है। डबरी निर्माण कार्य कराने के नाम पर कृषक को डरा धमकाकर 10 लाख निकलवाकर ठगी कर लिया  पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 19 मई 2022 को प्रार्थी करण साय राठिया निवासी गाला ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसे एक व्यक्ति ने दिनांक 17 मई 2022 को फोन कर बताया कि वह जे.सी.बी. से खेत एवं डबरी बनाने का काम करते हैं, खेत या डबरी बनवाना है क्या ?  पूछने से प्रार्थी द्वारा हॉं कहने पर दिनांक 18 मई 2022 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जे.सी.बी. लाकर रात्रि 08 बजे से प्रार्थी के खेत में काम किया, उसके बाद दिनांक 19 मई 2022 को उक्त कार्य का 54लाख का बिल बताकर प्रार्थी को डरा-धमकाकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर सेंट्रल बैंक पत्थलगांव लाकर प्रार्थी से 10 लाख निकलवाकर लेकर धोखाधड़ी किये हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

प्रकरण की विवेचना दौरान सायबर सेल एवं मुखबिर के माध्यम से अज्ञात आरोपी का पता-तलाश दौरान ज्ञात हुआ कि प्रार्थी से संपर्क करने वाले आरोपी असलम खान के विरूद्ध थाना सीतापुर में धारा 420, 384 भा.द.वि. का अपराध दर्ज है। आरोपी असलम खान एवं उसके साथी जुमराती खान एवं सलमान खान को थाना पत्थलगांव के अपराध में संलिप्त होना पाया गया, जिस पर उक्त सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम गाला के कृषक करण साय राठिया के साथ डबरी खुदाई के नाम पर धोखाधड़ी कर 10 लाख रू. प्राप्त करना एवं उक्त रकम को मोटर सायकल, मोबाईल खरीदने एवं अन्य कार्यों में खर्च करना बताये। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जब्त किया गया है।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news