सरगुजा
प्रयास प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य नहीं, चयन होने पर होगी आवश्यकता
18-Mar-2023 8:34 PM

अम्बिकापुर,18 मार्च। प्रयास अवासीय विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट की अनिवार्यता नही है। परीक्षा में चयन होने पर मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डीपी नागेश ने बताया कि प्रयास अवासीय विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ मेडिकल सर्टिफिकेट जमा नहीं करना है। प्रवेश परीक्षा में चयन उपरांत ही मेडिकल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी। विद्यार्थी व पालक प्रवेश परीक्षा आवेदन के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने में समय न गंवाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरने के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु संपर्क नंबर भी जारी किया गया है।