सरगुजा

अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय अन्य पदों के चतुष्कोणीय होने के कारण रोचक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,18 मार्च। सरगुजा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव के लिए शनिवार को पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान प्रारंभ हुआ,जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लेकर अपने अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान किया। 19 मार्च को भी पोस्टल बैलट के माध्यम से अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे। 20 मार्च की सुबह 10 बजे से 4.30 तक मतदान संपन्न होगा, इसी दिन 5.30 से मतगणना पश्चात परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में सरगर्मी बढ़ गई है,प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से मतदाताओं को अपनी बात बता रहे हैं। इस बार अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रवीण गुप्ता,हेमंत तिवारी व उदय राज तिवारी आमने-सामने हैं।
उपाध्यक्ष पुरुष पद के लिए अनूप प्रताप सिंह टेकाम,घनश्याम ठाकुर,केके मिस्ट्री व आभा जायसवाल में मुकाबला है। सचिव पद के लिए अशोक कुमार ठाकुर,विजय तिवारी मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष के लिए अनिल कुमार सिन्हा,विद्या भूषण श्रीवास्तव,मनोज अम्बस्ट एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए अनिल कुमार सोनी,एनुल आबेदीन,अशोक कुमार सिंह,चंद्रेश नंदन झा,रणधीर कुमार,रवि वर्मा,श्याम नारायण पांडे,धनंजय मिश्रा,सुरेंद्र कुमार दुबे,उत्तम नायक,विद्यासागर सिंह,कुमारी प्रीति सोनी के बीच चुनावी मुकाबला है।
गौरतलब है कि नाम वापसी के बाद सह सचिव के लिए गिरजानंद सिंह, क्रीड़ा सचिव के लिए उमर हयात अली एवं ग्रंथपाल पद के लिए रामेश्वर प्रजापति एवं कार्यकारिणी सदस्य महिला के लिए कुमारी प्रीति सोनी के एकमात्र दावेदार होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। इस बार अध्यक्ष सहित अन्य सभी पदों का चुनाव त्रिकोणीय एवं चतुष्कोणीय होने के कारण काफी रोचक हो गया है।
जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर पी कश्यप , सहायक चुनाव अधिकारी एजी कुरेशी, अनिल श्रीवास्तव ,वेद प्रकाश सिन्हा, विनय दुबे, संजय श्रीवास्तव, पारसनाथ ठाकुर, अलंकार शर्मा ,मनोज गुप्ता ,भागीरथी चौहान, विनोद दुबे, लक्ष्मी सिन्हा, संगीता सोनी, एस धर्मेंद्र नायडू, इमाद सिद्धकी, विनीता शर्मा ,उर्मिला दुबे, शीला साहू एवं संगीता सोनी के नेतृत्व में हो रहा है।