बलरामपुर

बारिश संग जमकर ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता
18-Mar-2023 8:56 PM
बारिश संग जमकर ओलावृष्टि, किसानों की बढ़ी चिंता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,18 मार्च।
जिले में आज शनिवार की दोपहर में बारिश के साथ ही जमकर ओलावृष्टि हुई है। तातापानी में बर्फ के छोटे टुकड़े बारिश के साथ गिरे करीब 45 मिनट तक बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।आसमान में काले बादल छाए हुए हैं साथ ही बीच बीच में बारिश भी हो रही है,जिससे किसान चिंतित हैं।

ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश के कारण फसलों को भी नुकसान हो रहा है,साथ ही किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है, क्योंकि कुछ फसल कट चुके हैं कुछ फसल खेत में लगी हुई है जो फसल कट चुका है उसको नुकसान होगा जो फसल खेत में लगी हुई है वह भी कटने की स्थिति में  हैं जिससे कि किसानों को भारी नुकसान सहना पड़ सकता है।

ओलावृष्टि होने से बढ़ी ठंड
बारिश के कारण बलरामपुर रामानुजगंज जिले के तापमान में गिरावट आई है,जिसके कारण ठंड महसूस हो रहा है वही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार 20 मार्च तक बारिश की संभावना बनी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news