सरगुजा

बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से शहर की विद्युत आपूर्ति ठप, 5 घंटे ब्लैकआउट
18-Mar-2023 9:11 PM
बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से शहर की विद्युत आपूर्ति ठप, 5 घंटे ब्लैकआउट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,18 मार्च।
शुक्रवार की रात अंबिकापुर शहर में हल्की बारिश और कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से नगर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक सब स्टेशन का ट्रांसफार्मर जल गया, इस दौरान कुछ स्थानों में 33 केवी की मेन लाइन टूटने के साथ ही आकाशीय बिजली के कारण इंसुलेटर भी बस्र्ट हो गए। ऐसे में पूरा शहर और आसपास के ग्रामीण इलाके करीब साढ़े 5 घंटे का ब्लैक आउट रहा इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी रात विद्युत विभाग के कर्मचारी लगे रहे। रात 2 बजे के बाद कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल हो पाई। वही दूसरे दिन शनिवार को भी विद्युत विभाग द्वारा मरम्मत कार्य किया जा रहा था।

शुक्रवार की रात लगभग 8.30 बजे अंबिकापुर शहर में हल्की हवा व बारिश शुरु हुई, रुक-रुक कर हो रही हल्की बारिश के बीच कार्मेल स्कूल के समीप खटीक मोहल्ला में 33 केवी की मेन लाइन दो जगह से टूट गई थी।

उक्त लाइन से तकिया और न्यू बस स्टैंड का सब स्टेशन जुड़ा हुआ है। इस कारण से इनसे संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। वहीं दूसरी तरफ नमनाकला सब-स्टेशन में आकाशीय बिजली गिरने के कारण ट्रांसफॉर्मर जलकर बस्र्ट हो गया। मेडिकल कॉलेज के पास भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण इंसुलेटर बस्र्ट हो गया था।इससे जुड़े महामाया फीडर व लक्ष्मीपुर फीडर क्षेत्र के सभी घर अंधेरे में डूब गए। हल्की बारिश के बीच अचानक बिजली गुल हो जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई स्थानों में रात 1 से 2 बजे तक विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की जा सकी थी। 2 बजे के बाद ही कई क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी।

पूरे शहर में विद्युत व्यवस्था थप हो जाने के बाद विभाग के सैकड़ों कर्मचारी व्यवस्था में सुधार के लिए पुरी रात लगे रहे। रात 2 बजे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था बहाल हो पाई जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news