कोण्डागांव

कर्मा जयंती : सामूहिक कन्या विवाह में शामिल हुए सीएम भूपेश
18-Mar-2023 9:58 PM
कर्मा जयंती : सामूहिक कन्या विवाह  में शामिल हुए सीएम भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 18 मार्च।
केशकाल विधानसभा अंतर्गत ग्राम बाँसकोट में भक्त माता कर्मा की जयंती पर जिलास्तरीय कार्यक्रम एवं सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन सम्पन्न हुआ। 

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल व मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री कवासी लखमा, अनिला भेडिय़ा भी शामिल होने वाले थे लेकिन अचानक मौसम बिगडऩे के कारण सीएम का दौरा रद्द हो गया। स्टेडियम हालांकि सीएम ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होकर नवविवाहित 101 जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही 154 करोड़ रुपए के 145 विकासकार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया है। 

मुख्यमंत्री की वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मंच में विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, बस्तर सांसद दीपक बैज,  हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, जिला पंचायत के अध्यक्ष देवचन्द्र मतलाम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशासनिक प्रभारी महामंत्री रवि घोष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारंपरिक, सांस्कृतिक धरोहर स्थलों जैसे देवगुड़ी, मातागुड़ी एवं घोटुल की भूमि को संरक्षित रखने हेतु कुल 436 सामुदायिक वन अधिकार पत्र ग्रामीणों को प्रदान किये गए तथा साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर सोनी ने जिले में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के बीच अचानक तेज बारिश होने लगी जिसके कारण वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का सम्पर्क टूटने पर मुख्यमंत्री ने मोबाईल फोन के माध्यम से आम सभा को संबोधित किया। 

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि बाँसकोट में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा की स्थापना, केशकाल में विंडोर स्टेडियम, मांझीनगढ़ पर्यटन स्थल को जैव विविधता पार्क के रूप में जंगल सफारी की तर्ज पर विकसित करने तथा उप स्वास्थ्य केंद्र गम्हरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में उन्नयन करने के साथ ही बांसकोट में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने एवं साहू सदन बाँसकोट में आहाता निर्माण की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिले के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने के लिए केशकाल में इंडोर स्टेडियम निर्माण की भी घोषणा की।

विस उपाध्यक्ष संतराम नेताम ने कहा कि कर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बारिश की वजह से सीएम वर्चुअल शामिल हुए इसके मुख्यमन्त्री का आभार। क्षेत्र के विकास के लिए भेंट मुलाकात के दौरान सीएम द्वारा किए घोषणा को पूरा किया जा रहा है।

सरकार द्वारा क्षेत्र में अतिरिक्त धान खरीदी केंद्रों का  स्थापना, सामाजिक भवनों की सौगात, वन अधिकार और सामुदायिक वन अधिकार दिया गया। उन्होंने कार्यक्रम में कन्या विवाह योजना के तहत 101 नव दंपति को आशीर्वाद और साहू समाज के प्रतिभावान युवाओं को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news