दुर्ग

कॉल सेंटर के फेर में फंसे दुर्ग के शख्स से 11 लाख ठगी, प्रेमी युगल कोलकाता में पकड़ाया
19-Mar-2023 1:11 PM
कॉल सेंटर के फेर में फंसे दुर्ग के शख्स से 11 लाख ठगी, प्रेमी युगल कोलकाता में पकड़ाया

पुलिस ने डेढ़ हफ्ते में सुलझाया मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मार्च।
दुर्ग में एक शख्स को कॉल सेंटर के फेर फंसा 11 लाख रुपए लूटने वाले आरोपी कोलकाता में पकड़ लिए गए हैं। आईपीएस प्रभात कुमार और सायबर टीम ने डेढ़ हफ्ते में इस मामले की न सिर्फ गुत्थी सुलझाई बल्कि आरोपियों को भी धरदबोचा है।

दरअसल, दुर्ग के शख्स को मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था आई एम जैनी, प्लीज काल मी, शख्स ने मैसेज पर रूचि दिखाई तो एक कॉल आया, जिसमें सामने वाले ने मीटिंग से पहले रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बताया। इसके लिए शुरुआत में 2 हजार 149 रुपए से रजिस्ट्रेशन करवाया गया। 70 वर्षीय दुर्ग का रिटायर्ड इंजीनियर शख्स इनके जाल में फंस चुका था। मीटिंग के नाम पर अलग-अलग बहाने से रुपए खाते में डलवाते रहे। अब इस मामले में शख्स थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मामले में पद्मनाभपुर पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देश पर सीएसपी प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में तत्काल टीम तैयार कर मामले की तफ्तीश में लगाया गया। पीडि़त के अनुसार 23 सितंबर 2022 को उनके पास एक एसएमएस आया। इसके बाद फोन आया और सामने वाले ने बताया कि 2 हजार 149 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। पीडि़त ने 24 सितंबर 2022 को 2 हजार 149 रुपए देकर रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद आईडी बनाने के नाम पर 3 हजार 999 रुपए मांगे उसके बाद मिटिंग करवाने की बात कही गई। इसके बाद बार बार किसी न किसी बहाने से रुपए लेते चले गए लेकिन मिटिंग नहीं कराई। अब रुपए वापस करने के नाम पर सामने वालों ने रुपए लेना शुरू कर दिया। रुपए रिफंड करने के नाम पर कॉलर्स, पीडि़त से रुपए लेते चले गए।

 हर बार यही कहा गया कि यह आपका आखिरी पेमेंट है और इसके बाद आपका पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा। हर बार पेमेंट डन करने के बाद 2-3 घंटे बाद उनका फोन आता था और बोलते थे कि हमलोग आपका पेमेंट रिफंड का प्रोसेस कर रहे थे, पर पैनल रिफंड नहीं होने दे रहा है। आपको और पेमेंट करना होगा। पैसा जमा नहीं किया तो रिफंड भूल जाओ इतना होने के बाद भी रुपए नहीं मिले। फिर कहा गया कि हमारी आईटी टीम आ गई है और हम लोग लिस्टिंग कर लिए हैं। अपका नम्बर 367 है और यदि आपको पहले रिफंड लेना है तो 26 हजार 999 देना होगा उसके बाद हम आपको रिफंड करेंगे। पैसा नहीं दिया तो रिफंड भूल जाओ। इस पूरे मामले में पीडि़त शख्स ने पुलिस से गुहार लगाई कि किसी भी तरह से उनका रुपए उन्हें मिल जाए।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पूरे देश में डेटिंग का वादा करके ठगी करने वाले प्रेमी युगल को पकड़ टीम भिलाई ला रही है। यह कपल रूपये ठग अपनी ही शादी करने में मशगूल था और शादी के दो घंटे पहले ही कोलकाता गई दुर्ग पुलिस के हाथ लग गए। कोलकाता में पकड़ाये दोनों युगल को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर दुर्ग पुलिस टीम भिलाई के लिये रवाना हो गई है। मामला सेक्सटार्सन से जुड़ा हुआ है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर सम्पूर्ण मामले का बड़ा खुलासा किया जाएगा। आईपीएस प्रभात कुमार और एसीसीयू टीम 10 दिन तक आरोपियों की रेकी करती रही है।

सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया इस मामले में आरोपी प्रिया मंडल (27 वर्ष) निवासी सेकंड जोधपुर कॉलोनी कोलकाता और सौम्य ज्योति दास (23 वर्ष) निवासी बाडा़बेली थाना मोहनपुर वेस्ट बंगाल को गिरफ्तार कर भिलाई लाया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news