बालोद

बंद रही दुकानें, व्यापारियों व नगरवासियों ने निकाला मौन जुलूस
19-Mar-2023 2:30 PM
बंद रही दुकानें, व्यापारियों व नगरवासियों ने निकाला मौन जुलूस

घटती आबादी व शहर के अस्तित्व को बचाने मांगों को ले चरणबद्ध आंदोलन

दल्लीराजहरा, 19 मार्च। घटती आबादी व शहर के अस्तित्व को बचाने विभिन्न मांगों को लेकर नगर के व्यापारी एवं नगर वासियों द्वारा 15 मार्च से चरणबद्ध किए जा रहे आंदोलन के पांचवें चरण में 18 मार्च को राजहरा सहित कुसुमकसा क्षेत्र का संपूर्ण व्यापार बंद रहा। आज का चक्का जाम का आयोजन मंत्री  अनिला भेडिय़ा से आश्वासन प्राप्त होने के बाद कल तक के लिए स्थगित किया गया है।

राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी के नेतृत्व मे 18 मार्च को राजहरा सहित कुसुमकसा क्षेत्र का संपूर्ण व्यापार स्वस्फूर्त बंद रहा। सभी व्यापारियों ने अपना अपना व्यवसाय बंद कर उक्त मांगो के समर्थन मे अपनी सहमति प्रदान की।

दिन शनिवार को दोपहर को नगर के सिंधु भवन मे व्यापारियों व नगरवासियों की बैठक आहूत हुई। जिसमें उपस्थित लोगों ने उक्त मांगों लेकर अपनी अपनी बातें रखी और इस आंदोलन को उग्र करनें पर अपनी सहमति प्रदान की गई।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन :-   दोपहर बैठक के पश्चात राजहरा व्यापारी संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमे उन्होंने बताया कि निरंतर तेजी के साथ घटती आबादी, घटते व्यापार एवं शहर के अस्तित्व को बचाने राजहरा व्यापारी संघ एवं नगर वासियों के द्वारा 15 मार्च से चरण बद्व आंदोलन किया जा रहा है। परंतु चार दिनों के बाद भी शासन - प्रशासन द्वारा उनकी मांगों के संदर्भ मे अब तक कोई पहल नहीं की गई है।    यदि 18 मार्च तक उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं की जातीहै तो 19 मार्च से चक्काजाम, बीएसपी के आयरन ओर रेक को रोकने एवं अनिश्चित कालीन नगर का संपूर्ण व्यापार बंद रखने की बात कही गई।


   निकाला गया मौन जुलूस
  शनिवार की शाम 4 : 30 बजे व्यापारी बंधुओं व नगर वासियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल गुप्ता चौक से मौन जुलूस निकाला गया, जो नगर भ्रमण पश्चात वापस धरना स्थल पर पहुंचकर सभा के रुप मे परिवर्तित हो गया।

   किया हनुमान चालीसा का पाठ :-  मौन जुलूस के पश्चात गुप्ता चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर मे व्यापारियों व नगर वासियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
           
    विदित हो कि राजहरा व्यापारी संघ व नगर वासियों द्वारा 15 मार्च को नगर मे वाहन रैली निकाल कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं 16 मार्च को शाम 7 : 30 बजे से 8 बजे तक लाईट बंद कर विरोध जताया गया एवं 17 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया एवं 18 मार्च को नगर का संपूर्ण व्यवसाय बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
    अनिश्चित कालीन व्यापार बंद
  आंदोलन के चौथे चरण मे 18 मार्च से अनिश्चित कालीन नगर का व्यापार बंद करनें की बात व्यापारी संघ द्वारा की गई है।
  
शहर को बचाने इस आंदोलन स्थल मे नगर पालिका परिषद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, भाजपा संगठन, श्रमिक संगठन के नेता उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। और नगर को बचाने इस आंदोलन कोस  मजबूती प्रदान करने की बात कही।
 रेल विभाग से मांग 
रेल्वे भूमि पर विगत 70 साल से बसे हुए सभी निवासरत् लोगों को पट्टा प्रदान किया जाये, दल्लीराजहरा में वाशिंग यार्ड का निर्माण कराया जाये, दल्लीराजहरा से 3 दिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन को प्रतिदिन न्यायधानी बिलासपुर तक चलाये, अंतागढ़ से रायपुर तक प्रतिदिन चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की संख्या बढ़ायी जाये, जगदलपुर से रावघाट रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये, दल्लीराजहरा से चंद्रपुर महाराष्ट्र  तक रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जाये, दुर्ग से चलने वाली ट्रेनों को दल्लीराजहरा से चलाया जाये, रिजर्वेश काऊंटर को बढ़ाते हुए आरक्षण काऊंटर का समय बढ़ाया जाये, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन को अंतागढ़ से नागपुर विशाखापट्टनम चलाने की मांग की गई। रेलवे के आला अधिकारियों को लगातार कई वर्षों से ज्ञापन दिया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
शासन प्रशासन से की गई मांग 
 राजहरा में औद्योगिक नगर के लिए कई बार सर्वे हो चुका है उसे आरम्भ किया जाये, दल्ली राजहरा नगर एवं चिखलाकसा की भूमि रजिस्ट्री का सरलीकरण किया जाये, केन्द्रीय विद्यालय अगले सत्र से प्रारंभ करने, बालोद जिले का नाम बालोद दल्लीराजहरा संयुक्त जिला कर इसकेकुछ विभागों राजहरा में लाने, नगर से  बायपास सडक़ का निर्माण, जल आवर्धन योजना, 100 बिस्तर अस्पताल का निर्माण शीघ्र किया जाये, नगर के 270 व 130 एकड़ भूमि पर बसे लोगों को नि:शुल्क रजिस्ट्री कराकर स्थायी पट्टा प्रदान किया जाये, दल्लीराजहरा को पूर्ण तहसील की स्थापना की जाये, राजहरा नगर के डेम साइड, बोरडीह डेम व अन्य क्षेत्र को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकास करने  की मांग की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news