बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 मार्च। नेशनल हाइवे में दो अलग अलग सडक़ दुर्घटनाओं में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हुई है। पहली दुर्धटना शुक्रवार की रात हुई जिसमे बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के साथ बाइक पर सवार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । शनिवार की सुबह हुए अन्य दुर्घटना में कार की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हुए।
नेशनल हाइवे में 24 धंटे के दौरान दो सडक़ दुर्घटनाएं हुई। पहली घटना शुक्रवार की रात 9 बजे के करीब मोटर सायकल से ग्राम रवेली से ग्राम लेंजवार जाने के लिए रवाना हुए कृष्णा कुमार साहू पिता केजु राम उम्र 50 व साथ में बैठे अन्य व्यक्ति को ग्राम जेवरा के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे कृष्णा साहू व अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डाक्टर ने कृष्णा की मौत होने का पुष्टि की। शव को जिला अस्पताल के मरचुरी में रखा गया।
घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मृतक कृष्णा के शव का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने मृतक के परिजन रामावतार साहू की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है।
कार ने बाइक को ठोकर मारी, दो घायल
नेशनल हाइवे में ग्राम मटका में शनिवार की सुबह कार चालक ने बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक में सवार चेतक वर्मा 30 साल बिच्छी टोला, निवासी के पैर में चोट पहुचा है वहीं साथी युवक धनष्याम साहू लालबहादुर नगर चिचोला 30 साल के पैर व अन्य अंगो पर चोट पहुचा है। दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।