दुर्ग

मचांदुर में गोद भराई आंगनबाड़ी केंद्र
19-Mar-2023 2:51 PM
मचांदुर में गोद भराई आंगनबाड़ी केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 19 मार्च।
मचांदुर आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 और 3 पर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि गोद भराई का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दिनों में गर्भवती माताओं को बेहतर पोषण की जरूरत होती हैं। इस विषय में गर्भवती महिलाओं को अवगत कराया है। माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए।

बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है। गर्भावस्था में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। आगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं को लाल चुनरी ओढ़ाकर एवं माथे पर लाल टीका लगाकार कार्यक्रम की शुरुआत हुई। केंद्र पर महिलाओं को विभिन्न व्यंजनों में शामिल सतरंगी फल आदि भी भेंट की गई। साथ ही गर्भावस्था के दौरान पोषक आहार सेवन के विषय में उन्हें जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच दिलीप साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,पंच प्रवीण कुमार यदु,गणपत साहू,सलिक निर्मलकर,कमलकिशोर देवांगन,आंगनबाड़ी से जयंती साहू,खिलेश्वरी साहू,प्रभा साहू,टोमिन चंद्रकार,दीपिका देवांगन,पायल निषाद,कनिका साहू,यमनी साहू,हेमिन साहू,सरोज गोस्वमी,प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news