मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल पर कार्रवाई
19-Mar-2023 3:10 PM
बोर्ड परीक्षा में सामूहिक नकल पर कार्रवाई

केंद्राध्यक्ष से लेकर सभी पर्यवेक्षक हटाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 मार्च।
मनेंद्रगढ़ में बोर्ड परीक्षा में सोशल मीडिया में आए नकल प्रकरण के मामले में एमसीबी जिला शिक्षाधिकारी (ओएसडी) अजय मिश्रा की अनुशंसा पर कलेक्टर पीएस धु्रव के द्वारा कार्रवाई करते हुए केंद्राध्यक्ष लुसिया टोप्पो, सहायक केंद्राध्यक्ष रघुराई लाल साहू के साथ ड्यूटी वाले दिन कार्यरत सभी 10 पर्यवेक्षकों को बोर्ड परीक्षा के सभी दायित्वों से पृथक कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में 17 मार्च शुक्रवार को कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान विषय का पेपर था। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बनाए गए परीक्षा केंद्र में 5 महिला और 5 पुरूष कुल 10 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

144 परीक्षार्थियों को यहां परीक्षा देना था, जिसमें से 6 अनुपस्थित बताए गए हैं। शुक्रवार को सोशल मीडिया में जारी वीडियो में परीक्षा केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर में एक महिला शिक्षक परीक्षा कक्ष में बकायदा बैठकर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर बताती दिखाई पड़ रही हैं। यही नहीं कुछ शिक्षकों के बीच नकल को लेकर बहस भी हो रही है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि सर आधे बच्चों को बताए हैं, आधे बच्चों को नहीं बताए हैं, जिस पर पुरूष शिक्षक के द्वारा यह कहा जा रहा है कि मैं खड़ा होकर सबको बताया हूँ।

जांच के लिए 2 जिलों ने बनाई अलग-अलग टीम
जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में सामूहिक नकल प्रकरण में एमसीबी और कोरिया जिले से 2 अलग-अलग जांच टीम का गठन किया गया है। चूंकि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अभी नवगठित जिला है, इस वजह से एमसीबी जिले में चल रही बोर्ड परीक्षाएं कोरिया जिला प्रशासन के अधीन ही संचालित हो रही हैं। ऐसे में जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में सामूहिक नकल प्रकरण में कोरिया जिले के प्रभारी डीईओ अनिल जायसवाल के द्वारा भी सामूहिक नकल प्रकरण की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की गई है।

 टीम में सहायक संचालक बी.बड़ा, मनेंद्रगढ़ बीईओ सुरेंद्र जायसवाल एवं बेलबहरा प्राचार्य बलराज पॉल को शामिल किया गया है,  वहीं एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव के द्वारा प्रकरण की जांच कार्रवाई हेतु तहसीलदार नागपुर श्रीकांत पांडेय एवं बेलबहरा प्राचार्य बलराज पाल के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। बेलबहरा प्राचार्य दोनों जिलों की जांच टीम में शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news