महासमुन्द

जलवायु परिवर्तन की दशा में जंगल बचाने थीम के साथ लोहारडीह में महिला दिवस
19-Mar-2023 3:27 PM
जलवायु परिवर्तन की दशा में जंगल बचाने थीम के साथ लोहारडीह में महिला दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 मार्च।
छग महिला किसान मंच, प्रेरक समिति महासमुंद,श्रीजन कल्याण समाजसेवी संस्था व भारत माता वाहिनी संघ महासमुंद के बैनर तले ग्राम लोहारडीह में महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता हेमलता राजपूत ने बताया कि इस अवसर पर ग्राम की सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक बदलाव में अग्रणी कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करना, महिलाओं को जलवायु परिवर्तन की दशा में जंगल बचाने प्रेरित करना आदि है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला लघु वनोपज संघ अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर थे। उन्होंने उपस्थित जनों को विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वनोपज के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के तौर पर 15 हजार से 25 हजार रुपए मिलने का  प्रावधान है। इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा परिवारों व बच्चों को मिल रहा है।

इस अवसर पर जनपद सभापति रमाकांत ध्रुव ने कहा कि मंच के माध्यम से ग्राम स्तर से जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम कराया जाता है। यह अपने आप में महिलाओं की ताकत है। अधिवक्ता दुर्गा राव ने जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवा की जानकारी दी। प्रेरक समिति गरियाबंद के मुखिया रामगुलाल सिन्हा ने अपने विचार रखे।

इस दौरान गांव में सामाजिक बदलाव लाने वाली महिलाएं, ग्राम संगठन को श्रीफल, गुलाल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें भारत माता वाहिनी संघ लोहारडीह, खड़सा, कुहरी, ठुमसा, डुमरपाली, सुकुलबाय, बंजरबाहरा आदि की महिलाएं शामिल हैं।  राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान पाने वाली ग्राम बेलर की उपसरपंच रेवती ठाकुर को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रहलाद पटेल, मिताली चंद्राकर, रूपम, प्रणति आदि उपस्थित थे। संचालन श्री टंडन एवं आभार प्रदर्शन सरपंच शकुंतला साहू ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news