दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाईनगर, 19 मार्च। शनिवार को छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रदेश स्तरीय युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ,विधि प्रकोष्ठ, साहित्य प्रकोष्ठ, के शपथ ग्रहण कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय कोहका भिलाई में 18 मार्च को आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य रूप से निषाद समाज के संरक्षक एवं अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन एम आर निषाद ने सभी पदाधिकारियों को समाजिक नियमावली के तहत शपथ दिलाई और सभी प्रकोष्ठों के बधाई शुभकामनाएं देते हुए मार्गदर्शन दिए।
प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज एवं विधायक व संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज को मजबूत करने की बात कही। महासचिव मनोहर निषाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाज के उद्देश्य को बताया। निषाद समाज प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शरद पारकर ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ सहित सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों मिल कर समन्वय बनाकर समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए तन ,मन धन से कार्य करने की बात कही ओर समाज में राजनीतिक भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो उस पर हमें कार्य करना है आने वाले समय मे समाज के छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाने का कार्य भी करने की जिम्मेदारी हम सबकी है ये बातें कहते हुए समाज से अपील की। शपथ ग्रहण करने वाले अध्यक्ष में युवा प्रकोष्ठ शरद पारकर, महिला प्रकोष्ठ सुशीला निषाद, कर्मचारी प्रकोष्ठ अजित नाविक , साहित्य प्रकोष्ठ दुर्गा प्रसाद पारकर, विधि प्रकोष्ठ ईश्वर निषाद, मीडिया प्रभारी राजेश निषाद सहित उनकी टीम शामिल है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरिशंकर निषाद, गायत्री कैवर्त, कोषाध्यक्ष अशोक निषाद, गिरवर निषाद, जानकी निषाद, नन्द कुमार निषाद, मुन्नी लाल निषाद , तीरथ निषाद, महादेव निषाद , मदन निषाद , नोहर निषाद, दीपक निषाद, जयंत पारकर सहित प्रदेश ,जिला, परिक्षेत्र के समाजिक बन्धु गण बड़ी सँख्या में शामिल होकर सभी पदाधिकारियों ने बधाई दी।