राजनांदगांव

बूथ सशक्त होगा तो जीतेंगे 2023 चुनाव
19-Mar-2023 3:45 PM
बूथ सशक्त होगा तो जीतेंगे 2023 चुनाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 19 मार्च। खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथ सशक्तिकरण अभियान शक्ति केंद्र टिपानगढ़ की प्रभारी गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव ने ग्राम केशोखैरी में मीटिंग लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।

जिपं अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा कि बूथ सशक्त होगा तो जीतेंगे 2023 चुनाव, भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही बूथ का रीड है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता 2023 चुनाव में अपनी कमर कस ले और पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी, ऐसी आशा और विश्वास के साथ अपने बूथ पर प्रत्येक व्यक्ति प्रत्येक घरों में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।

बैठक में राजाराम साहू, चतुर्भुज पटेल, कन्हैया साहू, ईश्वरलाल, अरुण कुमार, चंद्रशेखर, भानु मंडावी, नारद सिंह मंडावी, धनसाय मंडावी, धनकुमार देशपांडे, दुर्जन सोरी, झनकराम उइके, जीतराम साहू, दरबार साहू, प्यारीराम मंडावी, भारतलाल मंडावी, नूतन साहू, उतरा, हेमलाल नेताम, नरेंद्र कुमार नेताम, सजन राय, सुरेश मंडावी, माधवराम साहू, शिव सिंह यादव, सधवाराम गोड, जेठूराम, नुकेश कुमार, परमात्मा, पुनाराम, प्रकाश चंद, पल्टन, घासुराम सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news