दुर्ग

दशहरा मैदान में निर्माणाधीन मंच की दो दीवार गिरने का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मार्च। भिलाई नगर के सेक्टर-7 दशहरा मैदान में निर्माणाधीन मंच की दो दीवार भरभरा कर कल गिर गई, इस मामले को लेकर निगम के संबंधित ठेकेदार और निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर मामला गरमा गया है। पार्षद पियूष मिश्रा ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक नगर निगम भिलाई द्वारा इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर निगम भिलाई के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
पार्षद ने कहा कि शनिवार को सेक्टर 7 स्थित दशहरा मैदान में निर्माणाधीन मंच हल्की बारिश में ही धाराशाई हो गया, घटना से जनहानि भी हो सकती थी। स्पष्ट है कि नगम निगम भिलाई में व विधायक निधि के कार्यों में किस स्तर तक भ्रचाचार व्याप्त है। निर्माणाधीन मंच कॉलम बीम के साथ गिर गया। उसमें भ्रष्टाचार के लिए 10 एमएम की रोड उपयोग की जा रही थी जबकि किसी भी इमारत में मुख्य कालम बीम में 12 एमएम की राड लगाई जाती है, घटिया क्वालिटी का ईंट व सीमेंट उपयोग किया गया है जो मलबे के रूप में वहां स्पष्ट दिखाई दे रहा है। विधायक निधि के कार्यों में कमीशन का परसेंट इतना ज्यादा तय कर दिया गया है कि ठेकेदार क्वालिटी बेस्ट कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसके आलावा विधायक निधि के कार्य कुछ चुनिंदा एजेंसियों को ही दिया जा रहा है ताकि उनसे मोटा कमीशन मिल सके। भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा निर्माणाधीन मंच के विरुद्ध नोटिस जारी कर उसे अवैध निर्माण घोषित किया गया है, इसी प्रकार टाउनशिप के अन्य स्थानों पर भी जो कार्य चल रहा है नगर निगम द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र से उसके लिए कोई एनओसी नहीं ली गई है।
भिलाई इस्पात संयंत्र से बिना एनओसी के लिए किसी भी प्रकार का स्थाई निर्माण किया जाना अवैधानिक है। इसके बाद भी नगर निगम लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र की एनओसी के बगैर लगातार स्थाई निर्माण किए जा रहा है, जिसका नतीजा बड़े भ्रष्टाचार के रूप में इसी तरीके से सामने आ रहा है। पार्षद ने चेतावनी दी है कि सोमवार तक नगर निगम भिलाई द्वारा इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो नगर निगम भिलाई के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।