रायपुर
भारत बने हिन्दू राष्ट्र
19-Mar-2023 6:26 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
महाशिवरात्रि से प्रदेश के चार सिरो से शुरू हुई हिन्दू स्वाभिमान जागरण यात्रा का समापन रविवार को राजधानी के रावणभाटा मैदान में संत समागम के साथ हुआ। इसमें देशभर के सैकड़ों साधू संत शामिल है। समापम सभा की शुरूआत हनुमान चालिसा पाठ से हुई। सभा में अवि अवधेशानंद गिरि महाराज, दुधाधारी पीठ के प्रमुख महंत रामसुंदरदास भी मौजूद रहे। ये संत भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे। अवधेशानंद ने कहा भीड़ का ऐसा नजारा कुंभ में ही दिखाई देता है। अमेरिका में हुए एक शोध में साबित हो चुका है कि हिन्दू धर्म और संस्कृति का संचार पूरे विश्व में छा रहा है। अमेरिका में 12 लाख योग केन्द्र है।