बलरामपुर

महिलाओं को जागरूक करने एक दिवसीय कार्यशाला
19-Mar-2023 7:26 PM
महिलाओं को जागरूक करने एक दिवसीय कार्यशाला

राजपुर, 19 मार्च। कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा नगर के अग्रसेन भवन में आरबीआई द्वारा जारी नए दिशानिर्देश के संबंध में महिलाओं को जागरूक करने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,जहाँ संस्था से जुड़े सभी केंद्र प्रधान सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई।

रविवार को राजपुर अग्रसेन भवन में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा अपनी सदस्यों को वित्तीय जागरूक करने तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के डीआरएम संतोष कुमार सिंह एवं रीजनल ऑडिट मैनेजर सर्वेश कुमार अवस्थी ने उपस्थित सभी केंद्र प्रधान महिलाओं को आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे अपने वित्तीय स्थिति में सुधार करें एवं किसी भी शिकायत संबंधी मामलों को ब्रांच के अलावा आरबीआई के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करें। 

उन्होंने अपनी संस्था के बारे में पूरी जानकारी देते हुए बताया कि संस्था शिक्षा स्वास्थ्य सहित अन्य विषयों पर भी संस्था से जुड़े समूह को लाभ देने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कैशपॉर हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्यों को वित्तीय सहायता के साथ साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सके और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सके। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन कर समूह के सदस्यों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट संस्था इस कार्यक्रम में डीआरएम संतोष कुमार सिंह रीजनल ऑडिट मैनेजर सर्वेश कुमार अवस्थी ब्रांच मैनेजर श्याम मोहन मिश्रा एचईएसएम आशीष कुमार श्रीवास्तव कॉल सेंटर मैनेजर संजय अमन शिव कुमारी रूपा निर्मलिया सहित कैशपॉर माइक्रो फाइनेंस क्रेडिट संस्था के सभी केंद्र प्रधान सदस्य एवं पदाधिकारियों सहित अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news