मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पर्यटन स्थल रमदहा में चल रहे विकास कार्यों का विधायक कमरो ने लिया जायजा
19-Mar-2023 7:31 PM
पर्यटन स्थल रमदहा में चल रहे विकास कार्यों का विधायक कमरो ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 मार्च।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने रविवार को भरतपुर विकासखंड अंतर्गत स्थित प्राकृतिक सुंदरता बिखेर रहे रमदहा जलप्रपात का दौरा कर पर्यटन की दृष्टि से यहां कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो रहे रमदहा जलप्रपात का नजारा देखकर खुशी जाहिर की।

रमदहा जलप्रपात भरतपुर विकासखंड अंतर्गत घने जंगलों के बीच भावरख गाँव के समीप बनास नदी में स्थित है। इसे देखने और पिकनिक मनाने के लिए यहां दूर-दूर से पर्यटक आते हैं। यह जलप्रपात एमसीबी जिले के सबसे खूबसूरत जलप्रपात में से एक है। चट्टानों से टकराते हुए गिरता पानी दूध की तरह दिखाई देता है जो किसी पर्यटक को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। इसके आसपास घने जंगल इसकी खूबसूरती में चार चाँद लगाते हैं।  शासन की ओर से रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 50 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। स्वीकृत राशि से यहां रिटर्निंगवाल, रेलिंग, सीढ़ी निर्माण एवं रेस्टिंग गैलरी शेड निर्माण आदि कार्य प्रगति पर हैं। रविवार को विधायक कमरो ने प्रत्येक निर्माण कार्यों का सूक्ष्मता से जायजा लिया। 

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के समृद्ध परम्परा को दुनिया के मानचित्र में लाने छत्तीसगढ़ के पास सब कुछ है, जिसे अपनाते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। विधायक ने रमदहा में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराए जाने को कहा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news