रायगढ़

लोन दिलाकर बढ़ाई नजदीकी, फिर शादी का झांसा दे रेप, बैंक कर्मी गिरफ्तार
19-Mar-2023 8:28 PM
लोन दिलाकर बढ़ाई नजदीकी, फिर शादी का झांसा दे रेप, बैंक कर्मी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 मार्च। लोन दिलाकर नजदीकी बढ़ाने के बाद शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार  को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 16 मार्च को थाना छाल में स्थानीय युवती ने करनौद, बिर्रा जिला जांजगीर-चांपा के अजय सारथी पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बी.एस. डहरिया द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर महिला पुलिस अधिकारी से पीडि़ता का विस्तृत बयान कराये।

पीडि़ता ने बताया कि उसके पति के शराब पीकर मारपीट करने से अपने बच्चों के साथ मायके में रहती है। बच्चों के पालन पोषण के लिये रायगढ़ अपने भाई के यहां रहकर रायगढ़ में काम करती है। करीब एक साल पहले रुपयों की आवश्यकता पर समस्ता बैक खरसिया जाकर लोन के विषय में पता की और वहां के कर्मचारी अजय सारथी से मिली।

अजय उसे 2 किस्त में 40,000 रूपये का लोन दियाया था। लोन लेने के दौरान मोबाइल नंबर अजय सारथी को मिल गया। लोन लेने के कुछ दिन बाद अजय सारथी मोबाइल नंबर पर काल व मैसेज करता था। एक दिन अजय कॉल कर पंसद करता हूं और शादी करूंगा बोला। पिछले साल गणेश चतुर्थी के समय अजय सारथी रायगढ़ मिलने आया और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबध बनाया। उसके बाद अन्य कई जगहों में अजय मिला और शारीरिक शोषण किया। करीब 15-20 दिन पहले अजय सारथी को शादी के लिये कहने पर शादी नहीं करूंगा कहकर बातचीत करना बंद कर मोबाईल भी बंद कर दिया।

आरोपी पर रेप का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी छाल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के गांव और खरसिया में पतासाजी कर आरोपी अजय सारथी (24) को हिरासत में लिया। उसे जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news