रायगढ़

रायगढ़. 19 मार्च। शहर के जूटमिल क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 34 से भाजपा की महिला पार्षद व उसके पति सहित एक अन्य महिला को पुलिस ने मारपीट व एसटीएससी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
दरअसल मामला दिसंबर 2022 का है। महिला पार्षद पुष्पा साहू के बेटे को जूटमिल पुलिस ने सट्टा लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि बेटे की गिरफ्तारी पर महिला पार्षद पुष्पा साहू व उसके पति सहित एक अन्य महिला ने मोहल्लें के ही एक युवक अरुण भूषण डनसेना को अपने बेटे के खिलाफ थाने में शिकायत करने का न केवल आरोप लगाया बल्कि जातिगत गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई थी। वही अरुण ने अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट थाने में कराई थी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी पुष्पा साहू, निरंजन साहू व रामेश्वरी साहू के खिलाफ धारा 294,506 बी, 323 व एसटीएससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार थे। वर्तमान में पहचान छिपा कर रायगढ़ में रहने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।